Healthy India: Asia Pacific Malaria Leaders Conclave 2023 | Episode 19 | 27 April, 2023

Sansad TV
दक्षिण पूर्व एशिया के देशों ने मिलकर अब मलेरिया के खिलाफ जंग को निर्णायक बनाने का मन बना लिया है, इन देशों ने मिलकर 2025 तक मलेरिया को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा है. 24 अप्रैल को मलेरिया उन्मूलन पर एशिया पैसिफिक लीडर्स कॉन्क्लेव को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मलेरिया न केवल एक सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा है बल्कि सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चुनौती भी है जिसके लिए सभी stakeholders के सहयोग की आवश्यकता है। भारत दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में high-burden, high-impact देशों में एकमात्र देश था, जहां 2019 की तुलना में 2020 में मलेरिया के मामलों में गिरावट दर्ज की गई। भारत ने 2015-2022 के दौरान मलेरिया के मामलों में 85 प्रतिशत की गिरावट और मृत्यु में 83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। भारत सहित दक्षिण पूर्व एशिया के कई ऐसे देश हैं जहां अब भी मलेरिया की बीमारी जानलेवा है और तमाम कोशिशों के बावजूद इसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सका है.मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो मच्‍छरों के कारण मनुष्‍यों में फैलती है. वैसे तो मलेरिया के मामले दुनियाभर में पाए जाते हैं, लेकिन विशेष रूप से ये सहारा अफ्रीका और एशिया के ज्यादातर देशों में पाया जाता है. भारत में तो पूरे साल ही मलेरिया का खतरा बना रहता है. मच्‍छरों के कारण होने वाली ये एक ऐसी बीमारी है जिसका समय रहते सही उपचार नहीं किया गया, तो ये जानलेवा भी हो सकती है. WHO के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2021 में दुनिया भर में मलेरिया के अनुमानित 24.7 करोड़ मामले थे, वहीं मलेरिया से होने वाली मौतों की अनुमानित संख्या 6 लाख19 हजार थी. हेल्दी इंडिया में आज बात करेंगे मलेरिया उन्मूलन की दिशा में हो रहे प्रयासों और चुनौतियों की…

Doctors:
1- Dr. Suneela Garg, Chair of Programme Advisory Committee, NIHFW
2- Dr. Manju Rahi, Scientist-‘F’ and Deputy Director General (SG), Division of Epidemiology and Communicable Diseases, ICMR

Anchor: Preeti Singh

#malaria #humans #southasianconclave #mansukhmandaviya

Sansad Television is the Parliamentary channel of India. It was created in 2021 by merging Lok Sabha Television and Rajya Sabha Television.

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Subscribe to Sansad TV YouTube Channel:/ sansadtv

Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/

Related Episodes