Sansad TV
नमस्कार आप देख रहे हैं हेल्दी इंडिया आपके साथ मैं हूं पराक्रम सिंह शेखावत, हेल्दी इंडिया में आज बात टेलीमेडिसिन की टेली-मेडिसिन प्रौद्योगिकी भारत में भविष्य की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का मुख्य स्तंभ बनने जा रही है। टेली-मेडिसिन जैसे अभिनव स्वास्थ्य समाधान भारत के लिए हर वर्ष 4-5 अरब अमेरिकी डॉलर बचा सकते हैं और आधे व्यक्तिगत रूप से बहिरंग रोगियों (इन-पर्सन आउट पेशेंट) के परामर्श की जगह ले सकते हैं।दरअसल टेली-मेडिसिन अब एक विकल्प नहीं बल्कि एक आवश्यकता बन रहा है। क्योंकि भारत की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण इलाकों में रहती है, जहां चिकित्सक-रोगी अनुपात का अनुपात प्रति 25,000 नागरिकों पर एक चिकित्सक (डॉक्टर) जितना कम है ज़रा सोचिए 25k नागरिकों पर एक चिकित्सक… इसलिए उन्हें कस्बों और महानगरों में स्थित डॉक्टरों से सर्वोत्तम चिकित्सा सलाह लेनी चाहिए। टेलीमेडिसिन न केवल रोगियों को अपना समय और पैसा बचाने में मदद करेगा, बल्कि ऐसे डॉक्टर भी हैं जो टेलीफोन कॉल पर अपने रोगियों की तुरंत सहायता कर सकते हैं और सक्रिय रूप से गम्भीर बीमारियों के रोगियों के उपचार में सक्रिय रूप से शामिल हो सकते हैं। ई संजीवनी भारत सरकार की निशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा है । राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी द्वारा 8 करोड़ टेली-परामर्श प्रदान किये गए हैं।ई-संजीवनी देश के डॉक्टरों के मध्य टेलीमेडिसिन सेवा है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पारंपरिक प्रत्यक्षतः परामर्श का विकल्प प्रदान करती है।इसका उपयोग करने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, तेलंगाना और गुजरात जैसे राज्य हैं।यह टेली-परामर्श के माध्यम से ग्रामीण और शहरी डिजिटल स्वास्थ्य सुविधा के अंतर को कम करने प्रयास करता है।यह आयुष्मान भारत योजना के तहत ई-लाभार्थियों का समुचित लाभ सुनिश्चित करता है। हेल्दी इंडिया में आज हम आपको बताएंगे कि ई संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ आप कैसे ले सकते हैं इसके फ़ायदे क्या हैं और ये किस तरह से आपकी स्वास्थ्य देखभाल में आपकी सहायता कर सकती हैं।
Anchor: पराक्रम सिंह शेखावत/ Parakram Singh Shekhawat
Doctor:
1. Dr K Madan Gopal, Senior Consultant, Health, NITI Aayog
2. Dr Rakesh Yadav, Professor, Cardiology, AIIMS New Delhi
#telemedicine, ##esajeevani,#doctors,#patients
Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV
Subscribe to Sansad TV YouTube Channel:
/ sansadtv
Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/
sansadtv-digital[at]sansad[dot]nic[dot]in
sansadtv-sm[at]sansad[dot]nic[dot]in
FB-116, Parliament Library Building, Parliament House Complex, New Delhi 110001
Copyright 2020-21 Sansad TV