Special Report : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आदिवासी बच्चों का आवासीय विद्यालय | 05 May, 2023

Sansad TV
ओडिशा के कंधमाल लोक सभा सीट से सांसद हैं प्रो. अच्‍युतानंद सामंत। प्रो. अच्युतानंद सामंत राजनेता के साथ-साथ शिक्षाविद और समाजसेवी भी हैं। अच्युतानंद सामंत का कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज आज शैक्षिक और सामाजिक क्रांति की एक अद्भुत मिसाल पेश कर रहा है। इस आवासीय विद्यालय में पच्चीस हज़ार आदिवासी बच्चों को न सिर्फ निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है बल्कि प्राचीन ‘गुरुकुल शिक्षा पद्धति’ से इन आदिवासी बच्चों को संस्कार भी दिए जा रहे हैं। एक ही स्थान पर पर हज़ारों गरीब आदिवासी बच्चों को शिक्षा देकर उनकी ज़िंदगी को संवारने की वजह से अच्युतानंद सामंत की ख्याति और लोकप्रियता आज दुनिया-भर में फ़ैल रही है।

Anchor & Producer: Amrendra Gupta
Cameraman: Ratul Baruah
Video Editor: Navin Anand
Location: Bhubaneswar (Odisha)

Music Courtesy: Indie Upbeat Motivate

Related Episodes