Special Report : प्रधानमंत्री का छठा अमेरिका दौरा: सबसे बड़ी सफलता ! क्या हुए समझौते ? 30 June, 2023

Sansad TV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण रहीं…हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती हरकतों और यूक्रेन युद्ध के बीच मोदी ने इस यात्रा में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात हुई…दुनिया तेजी से बदल रही…इस इस दौर में भारत और अमेरिका की मित्रता पूरे विश्व की शक्ति बढ़ाने में पूरक होगी. वहीं बाइडन ने कहा कि इस वक्त दोनों देशों के बीच तमाम क्षेत्रों में जो समझौते हो रहे हैं, वे आने वाले समय में बड़ा असर डालेंगेपीएम और राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के दौरान आतंकवाद की समस्या और टेक्नॉलजी के आदान-प्रदान पर अधिक जोर दिया गया, जिससे दोनों देशों के संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ सके…भारत और अमेरिका के बीच निवेश साझेदारी दोनों देशों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लाभदायक है…इस बात पर भी फैसला हुआ कि व्यापार से जुड़े लंबित मुद्दों को ख़त्म कर एक नई शुरुआत हो.

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Subscribe to Sansad TV YouTube Channel: / sansadtv

Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/

Related Episodes