Make in India: वेलनेस टूरिज्म में आएगी क्रांति | 'Heal in India' | 04 January, 2024

Sansad Tv

पर्यटन किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में काफी अहम रोल निभाता है. यही वजह है कि भारत पर्यटन के लिहाज से काफी संभावनाएं देख रहा है और इसको लेकर नई नीतियां बनाई जा रही हैं. मेडिकल टूरिज्म भी इसी का हिस्सा है. जब किसी देश के रहने वाले लोग चिकित्सा सुविधा के लिए दूसरे देश की यात्रा करते हैं, तो इसे मेडिकल टूरिज्म कहा जाता है. कोरोना काल के बाद भारत को मेडिकल क्षेत्र में वैश्विक स्‍तर पर बड़ी पहचान मिली है. देश मेडिकल टूरिज्म का हब बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. यही वजह है कि केंद्र सरकार भी मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने और इलाज के लिए आने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई रणनीति पर काम कर रही है। दुनिया में हम मेडिकल टूरिज्म के मामले में 6ठें पायदान पर है। यहां कई गुना कम पैसों में अव्वल दर्जे के ट्रीटमेंट मौजूद है। मेडिकल वीजा, आयुष वीजा की सुविधाएं हमें काफी आगे ले जा रही है। देश में हील इंडिया कार्यक्रम के तहत अब तक तकरीबन 10 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज हो चुका है। तय योजना के मुताबिक के 2027 यह संख्या बढ़कर दुगनी से भी ज्यादा हो जाएगी। शुरुआती चरण में दुनिया के 61 देश के मरीजों को ‘मेडिकल वैल्यू ट्रैवल प्लान’ के तहत इसमें रखा गया था। लेकिन अब दुनिया के 165 देशों के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हील इंडिया वेबसाइट और कार्यक्रम के तहत आमंत्रित किया जा रहा है। ताकि वहां के मरीज भारत में आकर बेहतरीन चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकें। इसके अलावा सिंगल विंडो कॉन्सेप्ट से दुनिया के अलग-अलग मुल्कों से आने वाले मरीजों को सारी सहूलियत उपलब्ध करा दी गई हैं। देखिए देश में तेजी से बढ़ते मेडिकल टूरिज्म पर हर पहलू को समेटे हमारी ये खास रिपोर्ट

Anchor- Preeti Singh

Producer- Preeti Singh

Voice Over- Preeti Singh

Editor- Chandan Kumar

 

Sansad Television is the Parliamentary channel of India. It was created in 2021 by merging Lok Sabha Television and Rajya Sabha Television.

 

Follow us on:

-Twitter: / sansad_tv

-Insta: / sansad.tv

-FB: / sansadtelevision

-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

 

Subscribe to Sansad TV YouTube Channel: / sansadtv

Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/

Related Episodes