Committee Report : कोयले का आयात और आत्मनिर्भरता/Import of Coal & Issue of Self Reliance|12Jan, 2023

Sansad TV

कोयले की घरेलू मांग और घरेलू आपूर्ति के बीच अंतर को पाटने के लिए कोयले का आयात किया जाता है। देश की जरूरतों को देखते हुए कोयले का भारी मात्रा में आयात किया जा रहा है। हालांकि भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत देश में ही कोयले का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के भी खूब प्रयास हो रहे हैं।

संसद की कोयला,खान और इस्पात संबंधी संसदीय समिति ने शीतकालीन सत्र में कोयले के आयात और आत्मनिर्भरता से जुड़ी अपनी रिपोर्ट संसद में पेश की है। संसदीय समिति ने अपनी पड़ताल में ना सिर्फ सभी पहलुओं की समीक्षा की बल्कि महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं।
Anchor & Producer : Suraj Mohan Jha
Guest :
1. सुनील कुमार सिंह, सांसद लोक सभा एवं सदस्य, कोयला,खान और इस्पात संबंधी संसदीय समिति

Related Episodes