राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव | National Youth Parliament Festival

संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में 10 और 11 मार्च को तीसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का उद्देश्य 18 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं की आवाज़ को सुनना है। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 31 दिसंबर, 2017 को प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ में दिए गए विचार पर आधारित है। संसद में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में जिला स्तर और राज्य स्तर से चयनित हुए प्रतिभागी छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया, इस मौके पर युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन समारोह को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संबोधित किया।
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में देश के अलग अलग राज्यों से आए 87 विजेता प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन 87 प्रतिभागियों में 62 महिला और 25 पुरूष शामिल थे। जिसमें से 29 प्रतिभागियों को ऐतिहासिक सेंट्रल हाॅल में बोलने का मौका मिला।

Producer & Script: Suraj Mohan Jha
Co-Producer: Surendar Sharma

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Related Episodes