BSF में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कई पदों पर भर्ती की जाती है, जैसे असिस्टेंट कमांडेंट → डिप्टी कमांडेंट → कमांडेंट → डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) → इंस्पेक्टर जनरल (IG) → एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) → स्पेशल डायरेक्टर जनरल → डायरेक्टर जनरल (DG). इन पदों के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें, जैसे आयु, शैक्षिक योग्यता एवं शारीरिक मानकों की जानकारी BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.. BSF के प्रशिक्षण संस्थानों में नए भर्ती हुए जवानों को कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे सीमा की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। इसके अलावा, BSF की एयर विंग, मरीन विंग, कमांडो यूनिट्स और आर्टिलरी रेजिमेंट्स बल की क्षमता को और बढ़ा रहे हैं। इस क्षेत्र में दिव्यांगों के लिए काम के अवसर मौजूद हैं।
sansadtv-digital[at]sansad[dot]nic[dot]in
sansadtv-sm[at]sansad[dot]nic[dot]in
FB-116, Parliament Library Building, Parliament House Complex, New Delhi 110001
Copyright 2020-21 Sansad TV