Saksham Bharat | Defence Institute of Physiology and Allied Sciences | DIPAS #Drdo | 15 May, 2025

DIPAS (Defence Institute of Physiology and Allied Sciences) भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का एक प्रमुख संस्थान है, जो भारतीय सैनिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए रिसर्च करता है। यह संस्थान विशेष रूप से उन कठिन परिस्थितियों पर काम करता है जिनका सामना सैनिक ऊँचाई, रेगिस्तान और अन्य प्रतिकूल पर्यावरणीय परिस्थितियों में करते हैं…DIPAS की स्थापना के पीछे वो युद्ध है, जिसने हमें इस बात का एहसास कराया कि युद्ध के मैदान में हथियार के साथ और भी कई साधन चाहिए, तभी जीत निश्चित है.

Related Episodes