Saksham Bharat: रक्षा संकल्प: The New India Story | 29 December, 2025

Sansad Tv

भारत के नेतृत्व क्षमता के बदौलत भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता अब केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि मापी जा सकने वाली और प्रमाणित वास्तविकता बन चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश रहा है, कि राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक मजबूती और तकनीकी संप्रभुता एक-दूसरे से गहराई से जुड़ी हुई हैं…इसी सोच ने रक्षा विनिर्माण को एक रणनीतिक आवश्यकता से आगे बढ़ाकर राष्ट्रीय मिशन में बदल दिया…आज भारत सिर्फ़ हथियारों का खरीदार नहीं बल्कि विश्वसनीय रक्षा उत्पादक और आपूर्तिकर्ता भी बन रहा है….आत्मनिर्भर भारत और Make in India – Make for the वर्ल्ड अब नारे नहीं…बल्कि भारत की रक्षा नीति की रीढ़ बन चुके हैं…. जहाँ सार्वजनिक क्षेत्र, निजी उद्योग, स्टार्टअप और MSME मिलकर स्वदेशी रक्षा तंत्र को मजबूत कर रहे हैं…रक्षा क्षेत्र में भारत की प्रगति आंकड़ों में भी साफ़ दिखाई देती है। वित्त वर्ष 2014–15 में देश का रक्षा उत्पादन लगभग 46 हज़ार करोड़ रुपये था…जो वित्त वर्ष 2024–25 में बढ़कर 1 लाख 54 हज़ार करोड़ रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुँच गया…यह केवल आंकड़े नहीं हैं, बल्कि यह भारत के स्वदेशी रक्षा उद्योग की परिपक्वता का प्रमाण है. इसी तरह, जहाँ कभी भारत का रक्षा निर्यात हज़ार करोड़ रुपये से भी कम था, वहीं आज यह बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच चुका है…भारत अब लगभग 80 देशों को गोला-बारूद, हथियार, सब-सिस्टम, पूरे प्लेटफॉर्म और अहम रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है, जिससे वह वैश्विक रक्षा आपूर्ति श्रृंखला का भरोसेमंद भागीदार बन गया है.

Sansad Television is the Parliamentary channel of India. It was created in 2021 by merging Lok Sabha Television and Rajya Sabha Television.

 

Follow us on:

-Twitter:   / sansad_tv

-Insta:   / sansad.tv

-FB:   / sansadtelevision

-https://whatsapp.com/channel/0029VanO…

-WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VanO…

–  / published

 

Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/

Related Episodes