मुद्दा आपका : विकास से बौखलाए आतंकी

आज का मुद्दा आतंकवाद और जम्मू कश्मीर से जुडा है। आम लोगों की सुरक्षा से जुडा है। क्योंकि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विकास की तेज गति और शांति से आतंकवादी बौखला गए हैं। इसलिए कश्मीर के आम नागरिकों पर हमले कर रहे हैं। उनकी हत्या कर रहे हैं। आतंकवादी नहीं चाहते हैं कि कश्मीर के हालात बेहतर हों। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने दो शिक्षकों की हत्या कर दी। बीते एक सप्ताह में कश्मीर में सात लोगों की हत्या की गई है। आतंकवादियों ने राज्य के अल्पसंख्क समुदाय सिख और हिन्दुओं को निशाना बनाया है। इस साल आतंकवादी अब तक पच्चीस लोगों की हत्या कर चुके हैं इनमें कोई चाट बेचने का काम करता था तो कोई दवा विक्रेता था। बस इनका एक कसूर था कि यह हिन्दू और सिख थे। इसलिए यह सवाल उठ रहा है कि क्या जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से नब्बे के दशक जैसी साजिश रची जा रही है। कश्मीर में टारगेट किलिंग क्यों।

Guests:
1- Maj Gen (Retd.) Ashwani Kumar Siwach, Defence Expert
2- Aarti Tikoo Singh, Senior Journalist
3- S. P. Vaid, Former Director General of Police, J & K

Anchor: Manoj Verma

Producer: pardeep Kumar

Assistant Producer: Surender Sharma

Connect with us on:
-Twitter: twitter.com/sansad_tv
-Insta: instagram.com/sansad.tv/
-FB: facebook.com/SansadTelevisi……
-Koo: kooapp.com/profile/Sansad…

Related Episodes