संसद संवाद : नया MTP कानून | Episode - 01

संसद संवाद की इस कड़ी में बात मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेन्सी अमेंडमेंट बिल 2020 यानि MTP बिल पर बजट सत्र के दौरान संसद में हुई चर्चा की। संसद के दोनों सदनों से पारित मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेन्सी अमेंडमेंट बिल अब कानून बन चुका है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद नया कानून 25 मार्च 2021 से देश भर में लागू है। यानि भारत में महिलाएं अब 24 हफ्ते तक abortion करवा सकती हैं। तो क्या इस बदलाव से 50 साल पुराने MTP कानून की कमियां दूर हुईं… क्या गर्भपात की अनुमति के लिए अदालतों में याचिकाएं दायर करने से अब निजात मिलेगी…? संसद टीवी की विशेष प्रस्तुति, संसद संवाद की इस रोचक कड़ी में जहां इस संवेदनशील मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष की तमाम दलीलें हैं, वहीं सांसदों की चिंताओं पर सरकार के जवाब भी हैं।

Anchor: Deeksha Kohli

Producer: Shams Tabrej

Co-Producer: Suraj Mohan Jha

Related Episodes