Unsung Heroes | ये भी नायक : बंजारों की मसीहा मित्तल पटेल | 10 December, 2021

अनसंग हीरोज की सीरीज के इस एपिसोड में गुजरात की मित्तल पटेल हैं जो आईएस बनकर समाज की सेवा करना चाह रही थीं लेकिन,तकदीर ने बंजारों के बीच पहुंचाकर उनका मसीहा बना दिया..करीब 2010 से बंजारों की जिंदगी बदलने की कोशिश कर रही हैं.और मित्तल पटेल के प्रयासों से 50 लाख की आबादी वाले बंजारों की जिंदगी में बदलाव आया..जिसके लिए उन्हे राष्ट्रपति से नारी शक्ति पुरस्कार भी मिल चुका है।

Producer: अर्चना मिश्रा

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV