Unsung Heroes | ये भी नायक : ग्रीन कमांडो वीरेन्द्र सिंह | 18 December, 2021

अनसंग हीरोज की सीरीज के इस एपिसोड में ग्रीन कमांडो के नाम से जाने जाने वाले पर्यावरणविद् वीरेन्द्र सिंह हैं जिन्होंने 23 साल में करीब 30 हजार पौधे रोपकर,नदी तालाब और जल संरक्षण पर जो काम किया है उसने पर्यावरण संरक्षण की मिसाल कायम की है.18 हजार रुपए सैलरी से 3 हजार रूपए पर्यावरण पर खर्च करते हैं.वीरेंद्र सिंह को 2020 में केंद्र सरकार ने ‘वाटर हीरो’ का सम्मान दिया.ग्रीन कमांडो से वाटर हीरो बनने का सफर जानने के लिए देखिए ‘ये भी नायक’

Producer: अर्चना मिश्रा