Ayushman Bhava: Eye Protection | आंखों की हिफ़ाज़त | 14 May, 2022

Sansad TV

 

कमजोर आंखों की समस्या आजकल दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। आजकल कामकाजी लोगों का अधिकतर वक्त स्क्रीन के सामने गुजरता है। कंप्यूटर-लैपटॉप पर काम, मोबाइल पर ज्यादा वक्त गुजारना, घर में टीवी देखना वास्तव में अब सभी के लिए जरूरी चीजें बन चुकी है। इन्हीं गैजेट्स का इस्तेमाल आज के दौर में आंखों को बहुत ज्यादा कमजोर बना रहा है । ये समस्या इतनी बड़ी है कि ये हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रही है फिर चाहें वो बच्चें हो या फिर बड़ें। इन गैजेट्स की वजह से आंखों पर काफी दवाब पड़ता है. ड्राई आई जिंड्रोम और कंप्यूटर विज़न सिंड्रोम जैसे कई विकार आजकल गैजेट्स के ही ज्यादा इस्तेमाल की देन है। इस वजह से आजकल छोटे-छोटे बच्चों की भी नजर कमजोर हो रही है और आज बड़ी संख्या में लोगों का बिना चश्में के देख पाना काफी मुश्किल हो गया है।आंखों से संबंधित कईं समस्याएं होती हैं, जिनमें से कुछ बहुत मामूली होती हैं तो कुछ बहुत गंभीर। आंखें बहुत संवेदनशील होती हैं, इसलिए समस्या मामूली भी हो और समय पर ध्यान न दिया जाए तो आगे ये गंभीर रूप ले सकती है।
Panelist Doctors:-
1. डॉ. कीर्ति सिंह, निदेशक, गुरु नानक आई सेंटर, एमएएमसी, दिल्ली

2. डॉ. नारायण बावलाट्टी, एसोसिएट प्रोफेसर, नेत्र और ईएनटी विभाग, एआईआईए, दिल्ली

3. डॉ एस. के. मिश्रा, एसोसिएट प्रोफेसर, नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, दिल्ली

Anchor: Preeti Singh | प्रीति सिंह

 

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Related Episodes