Stories details
1. आटो मुरुगन् , कोच्चि मे रहने वाले एस मुरुगन् ऑटो चलाते है बचपन सड़को पर बीता पिछले दो दशको मे बीस हज़ार से ज्यादा बेसहारा लोगों का सहारा बने है जाने ही कितने बेघर मानसिक विक्षिप्त और अनाथ बच्चो को उनके घरों तक पहुंचाया,। अनेक पुरस्कारों से सम्मानित राष्टृपति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी इनके कार्य को सराहा
2. हिमालयी क्षेत्र के दशरथ मांझी से जिन्होंने अपने दम पर पहाड़ काट 38 किलोमीटर लंबी सड़क बना दी…यह कहानी है लद्दाख प्रदेश के बुजुर्ग लामा की…जिनकी हिमाचल की लाहौल स्पीति घाटी सहित आसपास के राज्यों में भी सराहना हो रही है…साल 2014 में इन्होंने पहाड़ को काटने का काम अकेल शुरू कर दिया। उस वक्त इन्हें भी ये उम्मीद नहीं थी कि ये इस कार्य में सफल होंगे, लेकिन आज इन्होंने अपने गांव को सड़क से जोड़ दिया है…
3. बिहार के मधुबनी जिले के देवेश कुमार झा ने कुछ ऐसा कमाल कर दिया कि या आप कह सकते हैं कि उन्होंने कुछ ऐसी उड़ान भरी है कि उनकी सराहना डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, और भारत सरकार ने की है..पहले तो उन्होंने रोबोटिक्स और ड्रोन सिस्टम से खेती करने की पद्धति को विकसित किया और दूर दराज़ के पूर्वोत्तर इलाके मे icmr के साथ ड्रोन के द्वारा दवाओं की डिलीवरी
4. मिहेला जो मोल्दोवा गणराज्य में 3 सालों से सांसद हैं… मिहेला राष्ट्रीय सुरक्षा. रक्षा, और आंतरिक मामलों पर काफी लंबे समय से काम कर रही हैं…वो कहती हैं कि मैं नहीं मानती कि महिलाएं पुरुष से बेहतर हैं, या पुरुष महिलाओं से बेहतर हैं, बल्कि ऐसा कोई काम नहीं जो एक महिला नहीं कर सकती हैं.
#BadlavkeNayak
Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV
sansadtv-digital[at]sansad[dot]nic[dot]in
sansadtv-sm[at]sansad[dot]nic[dot]in
FB-116, Parliament Library Building, Parliament House Complex, New Delhi 110001
Copyright 2020-21 Sansad TV