Mudda Aapka: Balakot Air Strike Anniversary | 26 February, 2022

आज हम एक ऐसे मुद्दे पर बात करेंगे जो आतंकवाद और सुरक्षा से जुडा है। मुदृा बालाकोट एयर स्ट्राइक का है। बालाकोट एयरस्ट्राइक को तीन साल पूरे हो गए। 26 फरवरी 2019 को तड़के भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। जिसमें बडी संख्या में आतंकवादी मारे गए। दरअसल इस कार्रवाई के जरिए भारत ने 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए आतंकी हमले का बदला लिया था। पर भारत ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के जरिए यह संदेश दिया था कि भारत जरूरत पड़ने पर देश के दुश्मनों को उनके घर में घुस कर मारने से भी नहीं चूकेगा। आज जब बालाकोट एयर स्ट्राइक की तीसरी वर्षगांठ हैं तो यह सवाल उठना लाजमी है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक बाद आतंकवाद की घटनाओं में कितनी कमी आई। पाकिस्तान और आतंकी संगठनों को क्या सबक मिला। बालाकोट एयर स्ट्राइक के जरिए भारत की वायु सेना और वीर जवानों का जो पराक्रम सामने आया उसके क्या मायने थे और उसका क्या असर हुआ।

Guests:
1. Lt. Gen. (Retd.) D S Hooda, The General Officer was the Northern Army Commander during the ‘surgical strike’
2. Air Marshal (Retd.) Anil Khosla, Former Vice Chief of Air Staff, IAF
3. Maj Gen (Retd.) DhruvC Katoch, Director, India Foundation

Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad
Assistant Producer: Surender Sharma

#balakotairstrike #balakot #balakotairstrikeanniversary

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Related Episodes