क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुई। क्वाड विदेश मंत्रियों की ये चौथी बैठक थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ऑस्ट्रेलिया,जापान,अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हिस्सा लिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि क्वाड ने बहुत प्रगति की है क्योंकि हमारे द्विपक्षीय संबंध बहुत मजबूत रहे हैं।उधर चीन ने कहा कि क्वाड का इकलौता एजेंडा सिर्फ चीन को नियंत्रित का है चौथी क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक में सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने 2008 में हुए मुंबई में आतंकवादी हमलों और पठानकोट एयरबेस हमले के लिए न्याय की मांग की। क्या हैं बैठक के मायने। क्या है आगे की राह। भारत के लिए कितना उपयोगी है क्वाड। खास मेहमानों के साथ चर्चा।
Guests-
Dr. Jagannath P. Panda, Research Fellow, MPIDSA
Meera Shankar, Former Ambassador
Prof Harsh V Pant, Head, Strategic Studies Programme, ORF
Anchor : Kavindra Sachan
PRODUCER – Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad
Assistant Producer-Surender Sharma
sansadtv-digital[at]sansad[dot]nic[dot]in
sansadtv-sm[at]sansad[dot]nic[dot]in
FB-116, Parliament Library Building, Parliament House Complex, New Delhi 110001
Copyright 2020-21 Sansad TV