Mudda Aapka: North-East Development | 09 February, 2022

कार्यक्रम में आज हम बात करेंगे इस बार का केंद्रीय बजट उत्तर पूर्व के लिहाज से कैसे रहा है। तो आपको बता दें केन्‍द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्‍द्रीय बजट में प्राइम मिनिस्टर्स डेवलपमेंट इनिशिएटिव फॉर नॉर्थ ईस्ट रीजन नामक एक नई योजना की घोषणा की है। इस नई योजना के लिए आरंभिक तौर पर 1500 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की जाएगी। इसके माध्यम से पीएम गतिशक्ति के अनुरूप और पूर्वोत्तर की आवश्यकताओं के मुताबिक बुनियादी सुविधाओं तथा सामाजिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं का वित्त पोषण किया जा सकेगा।इसलिए माना जा रहा है कि इस बजट के जरिए देश के उत्तर पूर्व भाग का विकास होगा। रोजगार का सर्जन होगा। सडक, रोप वे और रेल कनेक्टीविटी बेहतर होगी। लेकिन यह कैसे होगा। कौन सी योजना पर काम होगा। इस पर चर्चा करेंगे।

Guests:
1. Kamakhya Prasad Tasa, Member of Parliament, Rajya Sabha, (BJP Assam)
2. RR Rashmi, Former Chief Secretary, Manipur
3. Sandeep Khaitan, Vice Chairman, North East Council, ASSOCHAM

Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad
Assistant Producer:- Surender Sharma

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Related Episodes