Mudda Aapka: Budget 2022-23/Manufacturing & MSME | 08 February, 2022

आज हम बात करेंगे केंद्रीय बजट और एमएसएमई सेक्टर की। इस बार आम बजट 2022—23 में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई के लिए कई अहम ऐलान किए गए हैं। इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत 130 लाख से अधिक एमएसएमई को लोन दिए गए हैं। इस योजना के दायरे को 50 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 5 लाख करोड़ रुपए तक कर दिया गया है। इससे 2 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त लोन मिल सकेगा। एमएसएमई के लिए खास लोन स्कीम है, जिसका ऐलान आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किया गया था। एमएसएमई सेक्टर को अर्थ व्यवस्था और रोजगार के लिहाज से खासा महत्वपूर्ण सेक्टर माना जा रहा है। अमृतकाल के इस बजट को आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि से दूरगामी परिणाम देना वाला माना जा रहा है। लिहाजा इस बजट में एमएसएमई सेक्टर के लिए जो घोषणाएं की गई हैं उसका लघु उघोगों को क्या फायदा होगा। क्या रोजगार के अवसर बढेंगे। इसलिए केंद्रीय बजट और एमएसएमई सेक्टर पर चर्चा करेंगे।

Guests:
1. B. B. Swain, Secretary, Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises, Government of India
2. Ashok Saigal, Co- Chairman, CII MSME Council

Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad
Assistant Producer:- Surender Sharma

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Related Episodes