Mudda Aapka - Tourism Sector: Prospects and Challenges | 28 January, 2022

कोरोना संक्रमण से उत्पन्न चुनौतियों के बीच 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। बजट की इसी कडी में पर्यटन क्षेत्र, संभावनाएं और चुनौतियां से जुडे मुदृे पर बात करेंगे। क्योंकि पर्यटन का यह मुदृा आम और खास हर किसी से जुडा है।
कोरोना संक्रमण ने हमारे जीवन को प्रभावित किया है और इसका असर हर क्षेत्र पर पडा है। सबसे ज्यादा नुकसान जिन क्षेत्रों को उठाना पड़ा उनमें से एक पर्यटन का क्षेत्र है। इसलिए मुदृे पर चर्चा जरूरी है। दरअसल पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा की आय से देश की अर्थव्यवस्था को काफी मदद मिलती है। रोजगार की दृष्टि से पर्यटन व आतिथ्य क्षेत्र महत्वपूर्ण है। पर्यटन के इसी महत्व को देखते हुए हर साल 25 जनवरी को भारतीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है। लिहाजा पर्यटन से संबंधित विभिन्न मुदृा पर खास मेहमानों के साथ चर्चा करेंगे और पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं और चुनौतियां को समझने की कोशिश करेंगे।

Guests:
1- Mr Puneet Chhatwal, Chairman, CII National Committee on Tourism & Hospitality and Managing Director & CEO, The Indian Hotels Company Limited
2- Mr Deep Kalra, Founder & Group Executive Chairman, MakeMyTrip Limited, and Co-Chairman, CII National Committee on Tourism & Hospitality
3- Arvind Singh, Secretary of the Ministry of Tourism

Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad
Assistant Producer:- Surender Sharma

#MuddaAapka#SansadTV

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Related Episodes