Mudda Aapka: India-Japan relation | 21 March, 2022

जापान के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा हाल ही में दो दिन की भारत यात्रा आए। अपनी इस यात्रा के इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। जापान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह वर्ष दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ का है। जापान अगले पांच सालों में 42 अरब डॉलर का निवेश भारत करेगा। दोनों देशों के बीच कुल छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। जापान लंबे समय से भारत के शहरों के बुनियादी ढांचे के विकास में मदद कर रहा है। जापान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा क्यों महत्वपूर्ण है

Guests:
1. Anurag Jain, Secretary, Department for Promotion of Industry and Internal Trade, Ministry of Commerce and Industry, Government of India
2. Jitendra Nath Misra, Former Ambassador
3. Rudra Pandey, Member, CII Japan Committee

Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Related Episodes