Hum Bharat Ke Log

राष्ट्र संविधान दिवस मना रहा है और संसद टीवी ने संविधान और संविधान दिवस को समर्पित सीरीज़ ‘ हम भारत के लोग ‘ की शुरुआत की है । संविधान निर्माण में समाहित हम भारत के लोग की ये शक्ति आई कहाँ से, इस शक्ति ने स्वाधीनता संग्राम में और स्व का शासन हासिल करने में क्या भूमिका निभाई इस यात्रा से देश का साक्षात्कार कराने का प्रयास करेंगे ‘ हम भारत के लोग शो के माध्यम से ।