आज हम जिस मुदृे पर बात कर रहे हैं वो बच्चों की सेहत और भविष्य से जुडा है। हम बात कोरोना संक्रमण, स्कूल और बच्चों की करेंगे। क्योंकि दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण पिछले करीब 19 महीनोंं से बंद स्कूल खोल दिए गए हैं। कोरोना वायरस महामारी की वजह से मार्च 2020 से स्कूलों में कक्षाएं बंद कर दी गई थीं। इसके बाद नौंवी से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल इस साल सितंबर में खोल दिए गए थे। देश में कई राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने के संंबंध में अपने अपने राज्यों की स्थिति के अनुसार फैसले लिए हैं या ले रहे हैं। लेकिन स्कूल खोलने और ना खोलने के लेकर कई सवाल हैं। इसलिए कोरोना संक्रमण, स्कूल और बच्चों के भविष्य पर चर्चा जरूरी है।
GUEST–
1- Jyoti Gupta, Director & Principal K.R. Mangalam World School, Greater Kailash
2-Vrinda Swarup, Former Secretary, Dept. of School Education & Literacy, Ministry of Education
3- Dr Rajesh Sagar, Professor, Child & Adolescent Psychiatry, AIIMS
Anchor: Manoj Verma
PRODUCER-PARDEEP KUMAR
Assistant Producer-Surender Sharma
sansadtv-digital[at]sansad[dot]nic[dot]in
sansadtv-sm[at]sansad[dot]nic[dot]in
FB-116, Parliament Library Building, Parliament House Complex, New Delhi 110001
Copyright 2020-21 Sansad TV