Sansad TV Vishesh: BRICS 2024 में भारत | 23 October, 2024

Sansad Tv

16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के सीमित पूर्ण सत्र को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मंच के विश्व को शांति का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन करते हैं। 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। करीब 5 वर्षों में प्रतिनिधिमंडल स्तर पर यह उनकी पहली उचित द्विपक्षीय बैठक थी। आखिरी बैठक 2019 में ब्रासीलिया में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई थी। यह बैठक सैनिकों की वापसी और गश्त समझौते और मुद्दों के समाधान के तुरंत बाद हुई। 2020 में भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में तनाव उत्पन्न हुआ था। दोनों नेताओं ने पिछले कई हफ्तों से राजनयिक और सैन्य चैनलों पर निरंतर बातचीत के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा संबंधी मामलों पर मतभेदों को हमारी सीमाओं पर शांति भंग न करने देने के महत्व को रेखांकित किया। दोनों नेताओं ने कहा कि भारत-चीन सीमा प्रश्न पर विशेष प्रतिनिधियों को सीमा प्रश्न के समाधान और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

 

Producer Pardeep Kumar, Syed Qumber Abbas, Atul Pandey

Production– Vivek Jha,  Manhar Choudhary

Video Editor-Rama Shankar,  Praveen Kumar

 

Sansad Television is the Parliamentary channel of India. It was created in 2021 by merging Lok Sabha Television and Rajya Sabha Television.

 

Follow us on:

-Twitter:   / sansad_tv

-Insta:   / sansad.tv

-FB:   / sansadtelevision

 

Subscribe to Sansad TV YouTube Channel:    / sansadtv

Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/

Related Episodes