Mudda Aapka: स्मार्टफोन निर्यात में ऊंची छलांग | 20 May, 2025

Sansad Tv

फाइनेंशियल ईयर 2025 (FY25) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, स्मार्टफोन ने पेट्रोल डीजल जैसे तेल उत्पादों और तराशे हुए हीरों को भी निर्यात के मामले में पीछे छोड़ दिया है.। यानी कि भारत अब पेट्रोकेमिकल्स और हीरे से ज्यादा स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट करता है.  वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने स्मार्टफोन निर्यात के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस साल भारत ने कुल 24.14 अरब डॉलर के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए, जो पिछले वित्त वर्ष (2023-24) के 15.57 अरब डॉलर की तुलना में करीब 55% अधिक है. यह उपलब्धि सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह दर्शाती है कि भारत अब पारंपरिक उत्पादों जैसे पेट्रोलियम और हीरों को पीछे छोड़ते हुए टेक्नोलॉजी आधारित निर्यात का केंद्र बनता जा रहा है.आंकड़ों से पता चलता है कि बीते वित्त वर्ष में अमेरिका, नीदरलैंड, इटली, जापान और चेक गणराज्य टॉप-पांच देश रहे जहां स्मार्टफोन निर्यात में सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज हुई है। पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन अमेरिका और जापान भेजे गए. अमेरिका को होने वाला निर्यात तो लगभग पांच गुना बढ़ गया है – वित्त वर्ष 2023 में यह 2.16 अरब डॉलर था जो वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 10.6 अरब डॉलर हो गया. इसी तरह, जापान को भी निर्यात चार गुना बढ़कर 12 करोड़ डॉलर से 52 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया

 

Guest

  1. Sandeep Aggarwal, Chairman, Telecom Committee, PHD Chamber
  2. N.K. Goyal, Chairman, TEMA

 

Producer:- Surender Sharma

Anchor- Preeti Singh

Guest Team- Deepti Vasishtha, Vinod Kumar Singh

PCR TEAM- Ashutosh Jha , Hem Joshi, Prateek Srivastava, Sunil Sharma, Mayuri , Rishi Chauhan

Sansad Television is the Parliamentary channel of India. It was created in 2021 by merging Lok Sabha Television and Rajya Sabha Television.

 

Follow us on:

-Twitter:   / sansad_tv

-Insta:   / sansad.tv

-FB:   / sansadtelevision

-https://whatsapp.com/channel/0029VanO…

-WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VanO

Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/

Related Episodes