Mudda Aapka: Why the India - France Relationship Matters ? | 25 January, 2024

Sansad Tv

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हिस्सा लेने के लिए भारत में हैं । फ्रांस के राष्ट्रपति का ये दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. ये दौरा सिर्फ दोनों देशों के गहरे और मधुर रिश्ते को नहीं दिखाता बल्कि इन रिश्तों के लगातार मजबूत होते जाने का उदाहरण भी है। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मैक्रों को भारत का आमंत्रण रक्षा और सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार और निवेश  सहित विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के प्रगाढ़ होते संबंध के बीच आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई में फ्रांस में ‘बैस्टिल डे परेड’ में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया था। यह कार्यक्रम फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा है. भारत और फ्रांस के बीच रिश्ते लोकतंत्र, समानता और स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित हैं और शुरू से ही व्यापक और समग्र रहे हैं। भारत और फ्रांस के बीच रिश्ते में कई और एंगल भी है। 1948 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते स्थापित होने के बाद से छठीं बार ऐसा हो रहा है कि फ्रांस के नेता नई दिल्‍ली में होने वाली शानदार परेड में चीफ गेस्ट हैं।। मैक्रों ऐसे समय पर भारत आ रहे हैं जब दोनों देशों के बीच राफेल से लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोस्ती बहुत मजबूत हो गई है। भारत और फ्रांस के दोस्‍ती की बात करें तो यह लगातार परवान चढ़ रही है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो-दिवसीय फ्रांस यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न एजेंडा में सबसे ऊपर था। यह दौरा कई समझौतों और रक्षा सौदों के साथ खत्म हुआ था।  फ्रांस और भारत के संबंधों में और गहराई और पारस्परिक गहरी समझ विकसित हो रही है।

 

Guests:

  1. Dr. Mohan Kumar, Former Ambassador
  2. Dr. Swasti Rao , Associate Fellow, Europe and Eurasia Center, (MP-IDSA)

 

Producer: Surender Sharma

Anchor: Preeti Singh

Technical Team: Ashutosh Jha, Hem Joshi, Syed Farhat Ali, Rohit Sinha, Vineet Bhatia

Guest Team: Paras Kandpal

 

Sansad Television is the Parliamentary channel of India. It was created in 2021 by merging Lok Sabha Television and Rajya Sabha Television.

 

Follow us on:

-Twitter: / sansad_tv

-Insta: / sansad.tv

-FB: / sansadtelevision

-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

 

Subscribe to Sansad TV YouTube Channel: / sansadtv

Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/

Related Episodes