Mudda Aapka: President Election | 09 June, 2022

देश में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव का एलान हो चुका है। चुनावों के लिए 18 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है। आज चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है।15 जून को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी 29 जून तक नॉमिनेशन किए जा सकेंगे। 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा। आयोग ने कहा कि हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी …21 जुलाई को काउंटिंग खत्म होने के बाद ही नए राष्ट्रपति के नाम का ऐलान हो जाएगा। 2017 में राष्ट्रपति चुने गए रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को ही खत्म हो रहा है। वे देश के 15वें राष्ट्रपति हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के लिए चुनाव आयोग की ओर से दिए गए पेन का ही इस्तेमाल करना होगा। अगर कोई दूसरा पेन इस्तेमाल करता है तो उसका वोट अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 776 सांसद और 4033 विधायक, यानी कि कुल 4809 मतदाता वोट देंगे।

Guests:
1- KTS Tulsi, Member of Parliament, Rajya Sabha, Congress
2- Ashok Tandon, Senior Journalist
3- VK Agnihotri, Former Secretary General, Rajya Sabha
4- Chakshu Roy, Head of Outreach, PRS

Anchor: Kavindra Sachan
Producer: Pardeep Kumar
Assistant Producer: Surender Sharma

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Related Episodes