Mudda Aapka: PMLA Act: Crackdown on Scammers| PMLA एक्ट: घोटालेबाजों पर शिकंजा | 03 March, 2022

संसद टीवी के ख़ास कार्यक्रम मुद्दा आपका में आज बात PMLA एक्ट की । PMLA एक्ट के तहत देश में पिछले 17 सालों में 98,368 करोड़ रुपए मूल्य के धन शोधन यानि मनी लॉंड्रिंग मामलों की गड़बड़ी का पता लगाकर छानबीन की गई है। इस सिलसिले में एजेंसियों ने 2883 जगह छापेमारी या तलाशी भी ली। जांच पड़ताल के दौरान 57 मामले आतंकवाद और नक्सलियों को अवैध और गोपनीय ढंग से 1249 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने के सामने आए हैं। इसमें 982 करोड़ रुपए की 256 संपत्तियां सील कर 37 मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक दो आतंकियों को सजा भी दिलाई गई है. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी धन शोधन निरोधक कानून में जोड़े गए प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। और फरवरी में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को ये जानकारी दी । केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि है भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से सरकार अब तक 18000 करोड़ रुपये की वसूली कर चुकी है। ये पैसे बैंकों में वापस आ चुके हैं। सरकार कोशिश कर रही है कि इन भगोड़े कारोबारियों से जल्द से जल्द पूरे पैसे वसूल लिए जाएं। इन तीनों ने 22585 करोड़ रुपए के घोटाले किए हैं। केंद्र ने बताया कि PMLA के तहत 67,000 करोड़ रुपये के सैकड़ों केस सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं। ED पीएमएलए के तहत दर्ज 4,850 मामलों की जांच पड़ताल कर रही है। पिछले 5 सालों में हर साल मामले बढ़ ही रहे हैं। इस कानून का उद्देश्य काले धन को सफेद में बदलने वाली प्रक्रिया जिसे मनी लॉन्ड्रिंग कहते हैं, उससे लड़ना है। यह अधिनियम 2002 में अस्तित्व में आया और जुलाई 2005 में क्रियान्वयित भी गया। प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी को पीएमएलए के तहत जांच, जब्ती, सर्च और संपत्ति जब्त करने का अधिकार प्राप्त है। मुद्दा आपका में आज बात PMLA ACT, इसके दायरे, शक्तियों और इसके तहत की गई अब तक की कार्रवाईयों की सफलता की।

Guests:
1. Karnal Singh, Former Chief of Enforcement Directorate
कर्नल सिंह, पूर्व प्रमुख, ईडी
2. B. N. Mishra, Senior Advisor, Indian Bank Association
बी. एन. मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार, इंडियन बैंक एसोसिएशन
3. Ajay Brahme, Advocate, Supreme Court
अजय ब्रह्मे, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट

Anchor: Preeti Singh
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad
Assistant Producer: Surender Sharma

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Related Episodes