Sansad Tv
मुद्दा आपका में आज हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज से शुरु हो रही जापान और चीन की यात्रा को केन्द्र में रख कर बात करेंगे संबंधों के संभावित त्रिकोण की ..प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29-30 अगस्त, 2025 तक जापान की यात्रा पर रहेंगे। वो जापान के प्रधानमंत्री शिगरू इशिबा के निमंत्रण पर जापान की यात्रा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।इस यात्रा के दौरान, दोनों प्रधानमंत्री भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे, जिसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार व अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार तथा दोनों देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल होंगे। इसके अलावा, वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्त्व के मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता के दीर्घकालिक अनूठे बंधन की भी पुष्टि करेगी।यह प्रधानमंत्री मोदी की आठवीं जापान यात्रा होगी और प्रधानमंत्री इशिबा के साथ पहली शिखर बैठक होगीयात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन की यात्रा पर रहेंगे। तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है। वर्ष 2017 से भारत एससीओ का सदस्य है। वर्ष 2022-23 के दौरान भारत ने एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की अध्यक्षता की।
Anchor – Pratibimb Sharma
Guests
1.Suresh K Goel, Former Ambassador
2.Dr Rajiv Nayan, Senior Fellow, MPIDSA
3.Dr. Anshu Joshi , Professor, School of International Studies JNU
Sansad Television is the Parliamentary channel of India. It was created in 2021 by merging Lok Sabha Television and Rajya Sabha Television.
Follow us on:
-Twitter: / sansad_tv
-Insta: / sansad.tv
-FB: / sansadtelevision
Subscribe to Sansad TV YouTube Channel: / sansadtv
Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/
sansadtv-digital[at]sansad[dot]nic[dot]in
sansadtv-sm[at]sansad[dot]nic[dot]in
FB-116, Parliament Library Building, Parliament House Complex, New Delhi 110001
Copyright 2020-21 Sansad TV