Sansad TV
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए जन समर्थ पोर्टल लॉन्च किया। इससे सरकारी स्कीम के तहत लोन लेना आसान हो जाएगा। ये एक डिजिटल पोर्टल है, जो 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं को एक मंच पर जोड़ता है। इसके माध्यम से, लाभार्थी डिजिटल तरीके से पात्रता की जांच कर सकते हैं, पात्र योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और डिजिटल क्लीरयेंस भई हासिल कर सकेगें जन समर्थ पोर्टल पर आवेदक के साथ बैंक और लोन देने वाली तमाम छोटी-बड़ी संस्थाएं भी उपलब्ध होंगी, जो लोन के लिए आने वाले आवेदन पर अपनी मंजूरी देंगी। अभी इस पोर्टल से बैंक समेत 125 से अधिक वित्तीय संस्थाएं जुड़ चुकी हैं। फिलहाल, चार श्रेणी के लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा होगी। इनमें शिक्षा, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर, कारोबार शुरुआत औऱ जीवनयापन लोन शामिल हैं। अपनी प्राथमिकता वाली लोन कैटेगरी के लिए, उपभोगता को पहले कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे, जिससे वह अपनी पात्रता जांच सकेंगे। किसी योजना के लिए पात्र होने पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद उनको डिजिटल अप्रूवल मिल सकेगा। आवेदक वेब पोर्टल पर लोन आवेदन का स्टेटस देख सकता है। पोर्टल में तीन दिनों के भीतर अपलीकेंट के आवेदन पर फैसला करना होगा लोन के आवेदन से लेकर उसकी मंजूरी तक, सब काम जन समर्थ पोर्टल से ऑनलाइन होगा। पोर्टल में आवेदक अपने लोन की स्थिति भी देख सकेंगे। आवेदक लोन नहीं मिलने पर उसकी शिकायत भी ऑनलाइन कर सकेंगे।
Guests:
1- K Yatish Rajawat, CEO, Centre for Innovation in Public Policy (CIPP)
2- Mukesh Mohan Gupta, President, Chamber of MSME
3- Anand Singh Bhal, Former Principal Economic Advisor, Govt. of India
Anchor: Kavindra Sachan
Producer: Pardeep Kumar
Assistant Producer: Surender Sharma
Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV
sansadtv-digital[at]sansad[dot]nic[dot]in
sansadtv-sm[at]sansad[dot]nic[dot]in
FB-116, Parliament Library Building, Parliament House Complex, New Delhi 110001
Copyright 2020-21 Sansad TV