Mudda Aapka: Indo-Pacific Economic Framework | हिंद-प्रशांत : व्यापार ढांचा | 23 May, 2022

Sansad TV

संसद टीवी के ख़ास कार्यक्रम मुद्दा आपका में आज बात हिंद-प्रशांत में व्यापार ढांचा की।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 23 मई को हिंद-प्रशांत व्यापार समझौते की टोक्यो में शुरुआत की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में हिस्सा लिया। इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी मौजूद रहे। व्हाइट हाउस का मानना है कि नया हिंद-प्रशांत व्यापार समझौता आपूर्ति शृंखला, डिजिटल व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा, सहित विभिन्न मुद्दों पर अमेरिका और एशियाई अर्थव्यवस्थाओं की अधिक निकटता से काम करने में मदद करेगा। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि- भारत एक समावेशी लचीला हिंद-प्रशांत व्यापार माडल के निर्माण के लिए सभी सदस्यों के साथ काम करेगा। जिसमें भरोसा, पारदर्शिता, समयबद्धता होनी चाहिए। ये इंडो पैसिफिक क्षेत्र में विकास, शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा। भारत और जापान समेत 13 देशों ने हिंद-प्रशांत व्यापार समझौते में हस्ताक्षर किए हैं। ये समझौता क्षेत्र में हमारे करीबी दोस्तों और भागीदारों के साथ काम करने और आर्थिक प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों के साथ काम करने की प्रतिबद्धता है। हिंद-प्रशांत व्यापार समझौता ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिकी प्रशासन का मानना है कि चीन के साथ प्रतिस्पर्धा में उसे बढ़त हासिल है।

Guests:
1. Manjeev Singh Puri, Former Ambassador
मंजीव सिंह पुरी, पूर्व राजदूत
2. Prof. Harsh V. Pant, Vice President, Studies and Foreign Policy, ORF
प्रो. हर्ष वी. पंत, उपाध्यक्ष, अध्ययन और विदेश नीति, ORF
3. Dr. SP Sharma, Chief Economist & Director of Research, PHD Chamber of Commerce and Industry
डॉ. एसपी शर्मा, मुख्य अर्थशास्त्री और अनुसंधान निदेशक, PHDCCI

Anchor: Kavindra Sachan
Producer: Sagheer Ahmad
Assistant Producer: Surender Sharma

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

 

Related Episodes