आज हम बात करेंगे भारत अफगान संबंधों की। भारतीय विदेश मंत्रालय का एक शिष्टमंडल अफगानिस्तान के दौरे पर है। भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव जेपी सिंह के नेतृत्व में इस शिष्टमंडल ने विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुतक्क़ी से मुलाक़ात की और राजनयिक संबंधों, व्यापार एंव मानवीय सहायता पर चर्चा की। मुतक्क़ी ने भारतीय शिष्टमंडल के दौरे को अच्छी शुरुआत बताया और कहा कि भारत को अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति और कांसुलर सेवाएं फिर से शुरू करनी चाहिए। अफ़ग़ानिस्तान में पिछले साल तालिबान की सरकार बनने के बाद भारत के किसी सरकारी दल का ये पहला काबुल दौरा है। भारतीय दल अफगानिस्तान में मानवीय सहायता का निरीक्षण कर रहा है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब तालिबानी शासन को मान्यता देना को लेकर कई सवाल है लेकिन इसके बावजूद भारत अफगानिस्तान को लगातार मानवीय सहायता भेज रहा है। भारत 20,000 मीट्रिक टन गेहूं, 13 टन दवाएं, कोविड वैक्सीन की खुराक और सर्दियों के कपड़े भेज चुका है। पोलियो वैक्सीन की लगभग 6 करोड़ खुराक और दो टन आवश्यक दवाओं की आपूर्ति यूनिसेफ के द्धारा की गई है। भारतीय दल अंतरराष्ट्री संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा जो मानवीय सहायता बांटने में लगी हुई हैं। इसलिए मुदृा आपका में आज हम बात करेंगे भारत अफगान संबंधों की।
Guests:
1- Vivek Katju, Former Ambassador
2- Alok Bansal, Director, India Foundation
3- Prof. Swaran Singh, Chairperson, CIPOD, JNU
4- Maj Gen (Retd.) Ashwani Kumar Siwach, Defence Expert
Anchor: Manoj Verma
Producer: Pradeep Kumar
Assistant Producer: Surender Sharma
Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV
sansadtv-digital[at]sansad[dot]nic[dot]in
sansadtv-sm[at]sansad[dot]nic[dot]in
FB-116, Parliament Library Building, Parliament House Complex, New Delhi 110001
Copyright 2020-21 Sansad TV