Mudda Aapka : INDIA @ UNSC | On key challenges: Pandemic, Climate Change, Conflicts & Terrorism

Sansad TV
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में Maintenance of International Peace and Security’ पर ओपन डिबेट की भारत की तरफ से अध्यक्षता की। उन्होंने साफ शब्दों में एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार का मुद्दे पर दो टूक शब्दों में भारत का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि दुनिया जब आतंकवाद का सामना करने के लिए एक साथ, एक मंच पर आ रही है तब आतंकवाद फैलाने वालों का बचाव करने के लिए बहुपक्षीय मंचों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उनका इशारा चीन की तरफ था, जिसने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी ठहराने की भारत और अमेरिका के प्रस्तावों को बार-बार रोका है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। दरअसल, पाकिस्तान की तरफ से बैठक में एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को उठाया गया। इस पर जयशंकर ने पलटवार करते हुए कहा कि जो देश अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन-लादेन का मेजबान हो सकता है और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला करवा सकता है, उसे यूएन में ‘उपदेशक’ बनने की कोई जरूरत नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने का मुद्दा भी उठाया.और सुधारों को इस समय की सबसे बड़ी जरूरत बताय़ा . उन्होंने कहा कि यूएनएससी में समान प्रतिनिधित्व और सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों की संख्या में वृद्धि का सवाल पिछले तीन दशकों से संयुक्त राष्ट्र की महासभा में भटकता जा रहा है। लेकिन इस दौरान असल दुनिया नाटकीय अंदाज़ में बदल गयी है. भारत ने कहा कि समय के साथ बदलती दुनिया के सामने खड़े pandemics climate change, conflicts और terrorism जैसी चुनौतियों पर यूएन ने ठीक ढंग से ध्यान नहीं दिया। मुद्दा आपका में आज बात यूएनएससी में भारत की तरफ से उठाए गए तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर मजबूती से रखें गए पक्षों की।

Guests:
1. Mukesh Kaushik, Sr Journalist
2. Lt. Gen. Rameshwar Yadav (Retd), Defence Expert
3. Alok Bansal, Director, India Foundation

Anchor: Preeti Singh
Producer:- Pardeep Kumar
Production :- Surender Sharma
Guest Team- Manoj Gupta, Anshuman
Research- Dr. Nigam Kumar Jha
PCR TEAM- Ashutosh Jha, Sanjeev Gupta

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Subscribe to Sansad TV YouTube Channel: https://www.youtube.com/c/SansadTV

Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/

Related Episodes