Mudda Aapka: India-UK Relations | 21 April, 2022

Sansad TV

 

आज हम बात करेंगे भारत ब्रिटेन संबंधों की। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरूवार को दो दिन के दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी भारत यात्रा की शुरूआत गुजरात के अहमदाबाद से की। उन्होंने साबरमती आश्रम पहुंचकर बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके बाद चरखा चलाकर सूत काता। यह पहली बार है जब ब्रिटेन का कोई प्रधानमंत्री भारत के 5वें सबसे बड़े राज्य और ब्रिटेन में लगभग आधी ब्रिटिश-भारतीय आबादी के गृह राज्य गुजरात का दौरा कर रहा है। शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन,नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे जहां नेता ब्रिटेन और भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करेंगे जिसका उद्देश्य इंडो-पैसिफिक में घनिष्ठ साझेदारी को बढ़ावा देना और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा क्यों महत्वूपर्ण और इस यात्रा के दौरान कौन कौन से मुदृों पर चर्चा करेंगे।

Guests:
1- Prof. Swaran Singh, Chairperson,CIPOD, JNU
2- S. R. Tayal, Former Ambassador
3- Jayant Dasgupta, Former Ambassador, WTO

Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad
Assistant Producer: Surender Sharma

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Related Episodes