Mudda AapKa: India Myanmar Thailand trilateral "important" connectivity project | 17 August, 2022

Sansad TV
भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की बैंकाक में 9वीं बैठक हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बैठक मे हिस्सा लिया। दोनों देश भारत और थाईलैंड राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष मना रहे हैं। भारत की एक्ट ईस्ट और थाईलैंड की लुक वेस्ट नीति परस्पर कूटनीतिक और आर्थिक सहभागिता को और मज़बूत बना रही है। दोनों देशों के बीच हुई संयुक्त आयोग की बैठक राजनीतिक सुरक्षा, आर्थिक व्यापार और निवेश, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग सहित तमाम आयामों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करेगी। भारत और थाईलैंड ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध रखने वाले घनिष्ठ समुद्री पड़ोसी हैं। भारत के साथ की कूटनीतिक संबंधों की शुरुआत करने वाले कुछ देशों में थाईलैंड भी एक है। दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंध रहे है और दोनो देश कई क्षेत्रीय प्रोजेक्ट्स में साझीदार हैं। भारत-थाईलैंड संबंधों की 75वीं सालगिरह विभिन्न मुद्दों पर संभावित सहभागिता के नए अवसर प्रस्तुत करती हैं। मुद्दा आपका में आज हम भारत थाईलैंड के राजनयिक, आर्थिक, व्यापारिक, रणनीतिक और सामरिक संबंधों की दशा और दिशा पर बात करेंगे। साथ ही समझने की कोशिश करेंगे कि क्यों एक दूसरे के लिए जरूरी है दोनो देशों की सहभागिता.. क्या है चुनौतियां और क्या है आगे की राह

Guest:
Prof. Rajaram Panda, Senior Fellow at the Nehru Memorial Museum and Library, New Delhi
Sanjay Bhardwaj, Prof. South Asian Studies, JNU
S. R. Tayal, Former Ambassador

Anchor-Preeti Singh
Producer:- Pardeep Kumar
Production- Surender Sharma
Guest Team– Manoj Gupta, Paras Kandpal

Related Episodes