Mudda Aapka: Hijab Row Karnataka | 16 February, 2022

देश में हिजाब विवाद पर चर्चा जोरों पर है। इस पूरे मामले में कई तरह की राय सामने आ रही है। कुछ हिजाब के पक्ष में है तो कुछ इसके विरोध में। कर्नाटक से शुरू हुआ यह विवाद अब दूसरे राज्यों में भी पहुंच रहा है। सियासत से अदालत तक इस वक्त सवाल..उनके जवाब। कुल सुलझे..कुल उलझे सामने आ रहे हैं। कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब मामले में कई दिनों से सुनवाई जारी है। लोग इस विवाद से जुड़े कई पहलुओं को लेकर पसोपेश में हैं। हिजाब विवाद कर्नाटक में उडुपी के एक कॉलेज से शुरू हुआ। बात पिछले साल दिसंबर की है। कॉलेज में कुछ छात्राओं को कॉलेज में ड्रेस कोड लागू होने के चलते हिजाब पहन कर आने से रोक दिया गया। छात्राओं ने कॉलेज के फैसले को मानने से इनकार कर दिया था और हाईकोर्ट में इसके खिलाफ दायर कर दी। फिलहाल, कोर्ट इस मामले में लगातार सुनवाई कर रहा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा था कि छात्र स्कूलों और कॉलेजों से धार्मिक ड्रेस के लिए जिद नहीं कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि जब तक मामले में फैसला नहीं आ जाता तब तक छात्र स्कूलों में ड्रेस कोड का पालन करें। कर्नाटक हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान जज ने लोगों से अमन-चैन बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल इस मामले पर अभी पूरे देश में बहस छिड़ी है। मुद्दा आपका में आज बात हिजाब विवाद की। आज खास चर्चा में हम समझेंगे कि क्यों इस मामले ने आखिर इतनी तूल पकड़ रखा है। इसके संवैधानिक, मौलिक, धार्मिक, शैक्षिक, सामाजिक और राजनीतिक पहलुओं पर करेंगे बात।

Guests:
1- Arif Mohammed Khan, Kerala Governor, will be on Zoom
2- Subuhi Khan, Lawyer & Social Activist , will be on Zoom.
3- Firoz Bakht Ahmed, Former Chancellor, Maulana Azad National Urdu University, Hyderabad/Educationist

Anchor: Preeti Singh

Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad

Assistant Producer: Surender Sharma

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Related Episodes