Mudda Aapka - Higher Education: New Framework | उच्च शिक्षा : नया फ्रेमवर्क | 28 May, 2022

Sansad TV

संसद टीवी के ख़ास कार्यक्रम मुद्दा आपका में आज बात उच्च शिक्षा : नया फ्रेमवर्क की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में सभी छात्रों को एक समान मौके उपलब्ध करवाने के लिए नेशनल हायर एजुकेशन क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क में बड़ा रिफॉर्म किया जा रहा है। पहले यह पांच से 10 लेवल का था। इसी को अब 4.5 से लेकर 8 लेवल तक किया जा रहा है। उच्च शिक्षा में एक समान क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क लेवल होने से छात्रों को सबसे अधिक लाभ होगा। वे संस्थान से लेकर किसी भी प्रोग्राम में आ-जा सकेंगे देश भर की उच्च शिक्षा में अब लर्निंग आउटकम पर आधारित एक क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क होगा। ये सिस्टम चार साल के डिग्री प्रोग्राम से लेकर पीएचडी तक लागू होगा। दरअसल, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और कौशल विकास मंत्रालय के नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क पहले से ही 4.5 से 8 लेवल का है। चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम में रिसर्च से लेकर डॉक्टरेट प्रोग्राम में एंट्री-एग्जिट की सुविधा मिलेगी। छात्रों को बीच में पढ़ाई छोड़ने से लेकर विश्वविद्यालय तक अपनी सहूलियत के हिसाब से बदल (पोर्टेबल फैसिलिटी) सकेंगे। इसके अलावा विद्यार्थी जहां पर पढ़ाई छोड़ेंगे, वहीं से सात साल के भीतर जारी करने का भी विकल्प मिलेगा।

Guest:
1- Prof. M. Jagadesh Kumar, Chairman, UGC
प्रो. एम. जगदीश कुमार, अध्यक्ष, UGC
2- Prof. M.P. Poonia, Vice Chairman, AICTE
प्रो. एम.पी. पूनिया, उपाध्यक्ष, AICTE
3- Prof Rakesh Chandra, Dean Academics, University of Lucknow
प्रो राकेश चंद्रा, डीन अकादमिक, लखनऊ विश्वविद्यालय

Anchor: Kavindra Sachan
Producer: Sagheer Ahmad
Assistant Producer: Surender Sharma

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

 

Related Episodes