Mudda Aapka : आपदा प्रबंधन और वैश्विक सहयोग | 04 April, 2023

Sansad TV
आज हम बात करेंगे आपदा प्रबंधन और वैश्विक सहयोग की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश के माध्यम से 5वें अंतर्राष्ट्रीय आपदा रोधी अवसंरचना यानी आईसीडीआरआई सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि विशेषज्ञों ने भागीदारी की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रबंधन और वैश्विक सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आपस में जुड़ी हुई दुनिया में आपदाओं का प्रभाव केवल स्थानीय नहीं होगा बल्कि एक क्षेत्र में आई आपदा का प्रभाव दूसरे क्षेत्र पर भी पड़ेगा। इसलिए वैश्कि स्तर पर प्रतिक्रिया एकीकृत होनी चाहिए अलग थलग नहीं। तुर्की और सीरिया में भूकंप जैसी हाल की आपदाओं के पैमाने और तीव्रता का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीडीआरआई के काम और इसके महत्व को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह उत्साहजनक है कि सीडीआरआई में सिर्फ सरकारें ही शामिल नहीं हैं बल्कि वैश्विक संस्थाएं और निजी क्षेत्र भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। कुछ ही वर्षों में 40 से अधिक देश सीडीआरआई का हिस्सा बन गए हैं। इस प्रकार यह सम्मेलन आपदा रोधी अवसंरचना और वैश्विक सहयोग का एक महत्वपूर्ण मंच बनता जा रहा है। उन्नत और विकासशील अर्थव्यवस्था छोटे और बड़े देश ग्लोबल नॉर्थ एंड साउथ सब इस मंच पर साथ आ रहे हैं। जाहिर तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा जोर वैश्विक सहयोग पर रहा है। दरअसल आपदा के समय वैश्विक सहयोग की आवश्यकता कहीं अधिक होती है क्योंकि आपदा की व्यापकता किसी सीमा में बंधी नहीं होती। कोरोना महामारी इस बात का उदाहरण है कि दुनिया के सभी देश आपदा की जद में कितनी जल्दी आ सकते हैं। भूकंप के झटके और घटनाएं भी कई बार इसका एहसास दिलाते हैं। जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याएं दुनिया के सभी देशों के लिए चुनौती बनी हुई हैं।

Guests –

1. Dr. Saumitra Mukherjee,Prof. (Geology & Remote sensing), School of Environmental Sciences, JNU

2. Vasant Matsagar, PHD,Dogra Chair Professor,Multi-Hazard Protective Structures (MHPS)
Laboratory,Department of Civil Engineering,Indian Institute of Technology (IIT) Delhi

3. Kamal Kishore, Member, NDMA and Indian Co-Chair CDRI’s Executive Committe

4. Dr. Santosh Kumar, Professor, NIDM

Anchor: Manoj Verma

Producer:- Pardeep Kumar

Production :- Surender Sharma

Guest Team- Anshuman, Lokesh Bhardwaj, Vishwa Pratap Singh

Research- Dr. Nigam Jha

PCR TEAM- Ashutosh Jha, Hem Joshi, Durgesh Singh, Ranpal Singh, Sanjeev

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Subscribe to Sansad TV YouTube Channel:

/ sansadtv

Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/

Related Episodes