Loktantra Roundup | Episode - 04 | 13.10.2021

लोकतंत्र राउंड अप में प्रमुख खबरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन स्पेस एसोसिएशन का शुभारंभ किया। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने पूर्वात्तर राज्यों के दौरे के दौरान अरुणाचल प्रदेश की विधान सभा के विशेष सत्र संबोधित किया। सदन में गतिरोध के बजाय सार्थक चर्चा पर जोर। उपराष्ट्रपति ने नागालैंड के दीमापुुर स्थित आईसीएआर-राष्टीय मिथुन अनुसंधान केंद्र का भी दौरा किया। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरियो को लाल बहादुर राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से राष्ट्रपति से सम्मानित किया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रोम में आयोजित जी-20 देशों के संसद अध्यक्षों के सातवें सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी जैसी वैश्विक समास्याओँ के समाधान के लिए साझा प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण भारत गंभीर। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जी-20 देशों के अपने समकक्ष संसद अध्यक्षों से भी मुलाकात की।

Producer: Virender Kumar

Anchor: Prakram Singh Shekhawat & Shalini Khandelwal

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV