केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और जापान के बीच सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी के बारे में हुए सहयोग समझौते एमओसी को मंजूरी दे दी। यह समझौता जुलाई में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और जापान के अर्थव्यवस्था व्यापार और उद्योग मंत्रालय के बीच हुआ था। इस एमओसी का उद्देश्य उद्योगों और डिजिटल प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए सेमीकंडक्टर के महत्व की पहचान करना और इसकी आपूर्ति शृंखला बेहतर बनाने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करना है। कैबिनेट बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई। भारत सरकार देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। देश में मजबूत और टिकाऊ सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम के विकास के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य सेमीकंडक्टर विनिर्माण और सेमीकंडक्टर असेंबली परीक्षण मार्किंग एंड पैकेजिंग ;एटीएमपीद्ध और आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट ;ओएसएटीद्ध सुविधाओं के लिए फैब्स की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाना है। इसके अलावाए देश में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण इकोसिस्टम के विकास के लिए भारत की रणनीतियों को संचालित करने के लिए डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन डीआईसी के तहत इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन की स्थापना की गई है। मोदी सरकार ने किसानों को राहत देते हुए कहा है कि उन्हें रियायती दरों पर खाद मिलती रहेगीण् केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सब्सिडी देकर इसे बरकरार रखने का फैसला लिया हैण् यूरिया की कीमत नहीं बढ़ेगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के बीच रबी सत्र के लिए पीएंडके उर्वरकों पर 22ए303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर कीण् उन्होंने कहाएश्श् वैश्विक स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को डीएपी पुराने 1350 रुपये प्रति बैग के मूल्य पर मिलता रहेगा अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड के जमरानी बांध को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना. संवर्द्धित सिंचाई लाभ कार्यक्रम में शामिल करने को मंजूरी दी। Guests:- Aparna .S. Sharma, Joint Secretary, Ministry of Chemicals & Fertilizers Anchor:- Manoj Verma Producer:- Surender Sharma Co-Producer:- Kiraj Kumar Technical Team :- Ashutosh Jha, Hem Joshi, Rakesh Nayak, Mayank Nautiyal Guest Team:- Paras Kandpal, Vinod Kumar Singh
sansadtv-digital[at]sansad[dot]nic[dot]in
sansadtv-sm[at]sansad[dot]nic[dot]in
FB-116, Parliament Library Building, Parliament House Complex, New Delhi 110001
Copyright 2020-21 Sansad TV