Awaaz Desh Ki: Partition Horrors Remembrance Day | 14 अगस्त : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

Sansad TV

संसद टीवी के ख़ास कार्यक्रम ‘आवाज देश की’ में बात विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की। आज 14 अगस्त है यानि भारत के विभाजन की विभीषिका को याद करने का दिन..बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस क्यों मनाया जाता है?, विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की घोषणा कब की गई?, विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की घोषणा किसने की?, विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का उद्देश्य क्या है? विभाजन की त्रासदी झेलने वालों को रिफ्यूजी क्यों कहा गया?, विभाजन के 75 वर्षों बाद विभाजन झेलने वाले परिवारों की क्या स्थिति है?, लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है, देश के इस परिदृश्य को आज की पीढ़ी जान सके और दुख भरी दास्तान से अवगत हो सके इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, भारत का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नहीं. इसका दर्द आज भी देश को झेलना पड़ रहा है. भारत के लोगों ने लाखों कुर्बानियां देकर ब्रिटिश हुकूमत से आजादी प्राप्त की थी. लेकिन भारत की आजादी के साथ देश का विभाजन भी हुआ और पाकिस्तान अस्तित्व में आया. ऐसे में, यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि उन लोगों से ही जिन्हें और जिनके परिवार को 1947 के विभाजन ने अपना सब कुछ छोड़ने पर मजबूर कर दिया और अपने ही देश में बन गए रिफ्यूजी….प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ सामाजिक विभाजन, वैमनस्यता के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाएगा, यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी….. तो बात इन्हीं मुद्दों की।

Guest:-

1. Dr. Sachchidanand Joshi, Member Secretary, Indira Gandhi National Centre for the Arts, (IGNCA)
डॉ. सच्चिदानंद जोशी, सदस्य सचिव, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र

2. Krishnanand Sagar, Author and Historian
कृष्णानंद सागर, लेखक और इतिहासकार

3. R. K. Malhotra, Victim of Partition
आर. के. मल्होत्रा, विभाजन के भुक्तभोगी

Anchor- Pratibimb Sharma

Producer- Sagheer Ahmad

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Subscribe to Sansad TV YouTube Channel: https://www.youtube.com/c/SansadTV

Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/

Related Episodes