Arthniti | अर्थनीति: Global Economy & India | 08 September, 2023

Sansad TV

#gdp #g20 #indianeconomy

भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनी हुई है. आईएमएफ ने कहा कि आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में कमी के बावजूद भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.

 

वहीं बात दुनिया और जी 20 देशों की अर्थव्यवस्था की करें तो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यव्स्थाओं  के समूह जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है. सबसे पहले बात कर लेते हैं G-20 ग्रुप की, तो बता दें कि इसमें भारत के अलावाअमेरिका, ब्रिटेन, चीन, जापान, मेक्सिको, जर्मनी, फ्रांस, रूस, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, इंडोनेशिया, इटली, दक्षिण कोरिया, सऊदीअरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं.दुनिया की जीडीपी में इसकी हिस्सेदारी 85 फीसदी है. इसके अलावा G-20 देशों में दुनिया का कुल 85 फीसदीप्रोडक्शन होता है और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में समूह देशों की हिस्सेदारी 75फीसदी है.

भारत,जी 20 देशों और दुनिया की अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति और आने वाले समय में कैसी परिस्थितियां होंगी भारत आर्थिक तौर पर कितना मज़बूत हो रहा है ऐसे ही सवालों और उनके जवाब मिलेंगे संसद टीवी के विशेष कार्यक्रम अर्थनीति में

कार्यक्रम निर्माता- सुरेंद्र कुमार

एंकर- प्रतिबिम्ब शर्मा

Sansad Television is the Parliamentary channel of India. It was created in 2021 by merging Lok Sabha Television and Rajya Sabha Television.

 

Follow us on:

-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv

-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv

-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…

-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

 

Subscribe to Sansad TV YouTube Channel: / sansadtv

 

Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/

Related Episodes