Sansad Tv
दुर्ग लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की सबसे हाई-प्रोफाइल और रणनीतिक सीटों में गिनी जाती है। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और यह राजनीतिक रूप से राज्य के सबसे अधिक चर्चित इलाकों में से एक है। दुर्ग लोकसभा सात जिलों वाले एक बड़े राजस्व संभाग का हिस्सा है, जिससे इसका प्रशासनिक और राजनीतिक महत्व और बढ़ जाता है। वर्तमान में दुर्ग लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय बघेल कर रहे हैं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में वे एक बार फिर उम्मीदवार हैं। क्षेत्र में उनका सक्रिय ग्राउंड नेटवर्क और संगठनात्मक पकड़ उन्हें एक मजबूत दावेदार के रूप में प्रस्तुत करती है। विकास के मुद्दों की बात करें तो दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रमुख एजेंडा रही हैं। मनरेगा के तहत अपेक्षाकृत बेहतर कार्य हुए हैं। कई गांवों में सीसी रोड, सामुदायिक मंचों का निर्माण, पाइपलाइन बिछाने और पानी की टंकियों जैसी परियोजनाएं लागू की गई हैं। हालांकि विकास के साथ-साथ कई बड़ी चुनौतियां भी सामने हैं। शिवनाथ नदी का बढ़ता प्रदूषण क्षेत्र की गंभीर समस्या बना हुआ है। बेमेतरा जिले में औद्योगिक विकास की कमी महसूस की जा रही है, वहीं फूड प्रोसेसिंग प्लांट की लंबे समय से मांग उठती रही है। इसके अलावा दुर्ग–बेमेतरा रेल कनेक्टिविटी परियोजना अब तक अटकी हुई है। आदर्श ग्राम योजना के तहत बटंग सहित छह गांवों को गोद लिया गया है, जहां सीसी रोड, मंच निर्माण और पानी की टंकियों जैसे कार्य किए गए हैं। हालांकि इन प्रयासों पर ग्रामीणों से मिला-जुला फीडबैक सामने आया है। केंद्र सरकार की योजनाओं का असर भी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में दिखाई देता है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में सक्रियता रही है। सड़क, बिजली और पानी के बुनियादी ढांचे पर विशेष फोकस किया गया है। मनरेगा में बेहतर रिकॉर्ड और सांसद निधि से कराए गए विकास कार्य इस क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं।
Sansad Television is the Parliamentary channel of India. It was created in 2021 by merging Lok Sabha Television and Rajya Sabha Television.
Follow us on:
-Twitter: / sansad_tv
-Insta: / sansad.tv
-FB: / sansadtelevision
-https://whatsapp.com/channel/0029VanO…
-WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VanO…
– / published
Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/
sansadtv-digital[at]sansad[dot]nic[dot]in
sansadtv-sm[at]sansad[dot]nic[dot]in
FB-116, Parliament Library Building, Parliament House Complex, New Delhi 110001
Copyright 2020-21 Sansad TV