Loktantra Roundup: Episode - 18 | 19 January, 2022

इस बार के लोकतंत्र Roundup में देखिए लोकतंत्र से जुड़ी कुछ खास खबरें।
जिनमें….
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एंजेडा शिखर सम्मेलन में स्टेट ऑफ द वर्ल्ड विषय पर प्रधानमंत्री का संबोधन
16 जनवरी को स्टार्ट अप डे के ऐलान के साथ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को मिली रफ्तार..प्रधानमंत्री ने कहा कि,इनोवेशन में भारत की वर्ल्ड रैंकिंग सुधरी..स्टार्ट अप बनेगा न्यू इंडिया का मुख्य आधार..
स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, टीकाकरण पर बिना पैनिक हुए सतर्कता बरतने पर प्रधानमंत्री की सलाह सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा,अर्थव्यवस्था को बनाए रखते हुए आगे भी महामारी से निपटने का करें इंतजाम.
देशभर में सस्ती चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए सरकार का निरंतर प्रयास.. तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री ने कहा,आयुष्मान भारत योजना का गरीबों को मिल रहा है लाभ..
स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री ने की राष्ट्रीय युवा महोत्सव की शुरुआत.. कहा,भारत अपने सामर्थ्य और विचार से युवा…देश के युवाओं को चिंतन,लेखन और शोध पर और काम ध्यान देना होगा..

Producer details: अर्चना मिश्रा | वीरेन्द्र सिंह

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV