Loktantra Roundup | Episode - 15 | 29 December, 2021

इस बार के लोकतंत्र Roundup में देखिए लोकतंत्र से जुड़ी कुछ खास खबरें।

जिनमें….

सुशासन दिवस के अवसर सदैव अटल समाधि स्थल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पुष्पांजलि अर्पित की। 25 दिसंबर को संसद के केंद्रीय कक्ष में भी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं चेन्नई में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने सुशासन दिवस के अवसर पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि ‘सुशासन के लिए अच्छे विधानमंडलों की आवश्यकता’
संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत, अहमद अल्बन्ना ने लोक सभा अध्यक्ष के आवास पर मुलाकात की।भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच ऐतिहासिक मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं

राष्ट्रीय गणित दिवस जयंती समारोह काउपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडु ने कहा क्षेत्रीय भाषाओं में बेहतर विज्ञान संचार की आवश्यकता….विज्ञान संवाद समावेशी और लोकतांत्रिक हो:

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने ‘ग्लिप्सेंस ऑफ और ए पायनियर्स लाइफ जर्नी’ पुस्तक का विमोचन किया….. कार्य और जीवन के बीच संतुलन बनाये रखने की आवश्यकता

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक दिन के असम दौरे पर रहे हैं…उन्होंने असम की विधान सभा में विशेष सत्र को संबोधित किया…..

अचीवर्स अवार्ड समारोह एक कार्यक्रम में विशिष्ट लोगों को पुरस्कार वितरित किए….

राजस्थान पेंशनर समाज का वार्षिक अधिवेशन में लोक सभा अध्यक्ष ने की शिरकत…. पेंशनर्स को सम्मानित….पेंशनर्स का अनुभव देश की अमूल्य निधि

23 दिसंबर को संसद के केंद्रीय कक्ष में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए……

Producer details: अर्चना मिश्रा/वीरेन्द्र सिंह

Anchor details-पराक्रम सिंह शेखावत / शालिनी खंडेलवाल
Sansad TV
Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV