Awaaz Desh Ki : New Norms of UGC: Curriculum Framework | UGC का नया क्रेडिट और करीकुलम फ्रेमवर्क

Sansad TV
संसद टीवी के ख़ास कार्यक्रम ‘आवाज देश की’ में आज बात UGC का नया क्रेडिट और करीकुलम फ्रेमवर्क की…चार साल में होगा ग्रेजुएशन, UGC ने जारी किया करीकुलम, यूजीसी ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए नया करीकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क लांच किया है. ये करीकुलम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) की सिफारिशों पर आधारित है. इसके तहत नियमों में लचीलापन आएगा और छात्रों को पहले से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. यूजीसी ने इस पाठ्यक्रम को स्नातक कार्यक्रमों के लिए क्रेडिट ढांचे के साथ विकसित किया है. सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को यूजीसी द्वारा पाठ्यक्रम को अपनाने के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी गई है, हॉलिस्ट‍िक और मल्टी-डिसिप्ल‍िनरी अंडरग्रेजुएट एजुकेशन पर जोर दिया गया हैं, फ्लेक्स‍िबल करीकुलर स्ट्रक्चर, मल्टीपल एंट्री-एग्ज‍िट की अनुमति और री-एंट्री विकल्प मौजूद होगा, 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) पूरा करने के बाद यूजी प्रमाण-पत्र मिलेगा, 2 साल बाद यूजी डिप्लोमा (4 सेमेस्टर), 3 साल (6 सेमेस्टर) के बाद स्नातक की डिग्री, और 4 साल बाद स्नातक की डिग्री (ऑनर्स) मिलेगी, चौथा वर्ष मुख्य रूप से शोध-आधारित शिक्षा के लिए होगा. छात्रों को एडमिशन और एग्जिट के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे, चार साल यूजी कोर्स ऑनर्स की डिग्री के लिए चार साल में 160 क्रेडिट हासिल करने होंगे, न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत तैयार ये करीकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क छात्रों के लिए एक इनोवेटिव और लचीली उच्च शिक्षा प्रणाली प्रदान करेगा, साथ ही किताबी शिक्षा के साथ अनुभव और सीखने पर जोर दिया है. लर्निंग इंटर्नशिप को नए पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क में जगह दी गई है. छात्रों को स्थानीय उद्योग के साथ इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाएगा, इससे रोजगार क्षमता में सुधार होगा. इसका मकसद आर्थिक और सामाजिक मुद्दों से अवगत कराना भी है…तो बात इन्हीं सब मुद्दों की।

Guests:-
1. Prof. Sushma Yadav, Member UGC
प्रो. सुषमा यादव, सदस्य, यूजीसी
2. Prof. Balaram Pani, Dean of Colleges, University of Delhi
प्रो. बलराम पाणी, डीन ऑफ कॉलेजज, दिल्ली विश्वविद्यालय
3. Dr. Preeti Bajaj, Vice Chancellor, Lovely Professional University
डॉ. प्रीति बजाज, वाइस चांसलर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

Anchor- Pratibimb Sharma
Producer- Sagheer Ahmad
Guest Coordinator:- Manoj Gupta, Paras Kandpal

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Subscribe to Sansad TV YouTube Channel: https://www.youtube.com/c/SansadTV

Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/

Related Episodes