Samvaad : Prahlad Singh Patel, MoS, Food Processing Industries and Jal Shakti | 14 December, 2022

Sansad TV
संसद टीवी के ख़ास प्रोग्राम संवाद के इस अंक में बात केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से.. प्रहलाद सिंह पटेल ने कहां कि कृषि क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हुआ हैं और मोदी सरकार ने सबसे पहले किसानों को डिजीटल तकनीक से जुड़ा, मोदी सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है, किसानों को डिजीटल तकनीक से जोड़कर उन्हें और ताकतवर बनाया गया, डिजिटल क्रांति के बाद किसानों का बैंको के चक्कर लगाना बंद हुआ हैं, डिजीटल तकनीक से किसानों को कई फायदे हुए, जहां डिजिटल एग्रीकल्चरल मिशन से किसानों को लाभ, वही ई-नाम मंडी के जरिए 1.74 करोड़ से अधिक किसानों को जोड़ा गया है, 2.36 लाख ट्रेड पंजीकृत ई-नाम के जरिए किए गए,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि से 11.37 करोड़ किसान लाभांवित हुए साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को काफी लाभ मिला हैं, सॉयल हेल्थ कार्ड : 22.71 करोड़ कार्ड बनाए गए, टेस्टिंग लैब के जरिये 11 हजार 531 प्रयोगशालाएँ मंजूर की गई हैं, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में करीब 136 फीसदी का इजाफा, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 9.28 करोड़ किसान जुड़े, किसान रेल की अवधारणा मोदी सरकार ने शुरू की, अगस्त 2020 में सरकार की तरफ से कृषि उड़ान योजना लॉन्च की गई, कृषि उत्पाद हवाई माध्यम से देश-विदेश में निर्यात का कार्य, देश ने कृषि क्षेत्र में उपवास से निर्यात तक का दौर देखा, देश में एक समय खाद्यान्न बचाने के लिए उपवास करना पड़ा, भारत कृषि उत्पाद निर्यात क्षेत्र में नए रिकार्ड बना रहा है, मोदी सरकार की अगुआई में एग्री स्टार्ट-अप का नया इतिहास रचा हैं, सरकार ने ड्रोन तकनीक एसओपी जारी की,ड्रोन तकनीक से कृषि क्षेत्र में व्यापक बदलाव आये हैं.

Anchor:- Manoj Verma
Producer- Sagheer Ahmad

Guest: Prahlad Singh Patel, Union Minister of State, Food Processing Industries & Jal Shakti

Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV

Subscribe to Sansad TV YouTube Channel: https://www.youtube.com/c/SansadTV

Related Episodes