आपके सांसद | दीया कुमारी, सांसद, राजसमंद (राजस्थान)

सांसद दीया कुमारी सितम्बर 2013 में बीजेपी में शामिल हुई थीं…उन्होंने अपनी दादी और जयपुर की पूर्व राजमाता गायत्री देवी के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में कदम रखा. साल 2013 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से दीया कुमारी NPEP के डॉ. किरोड़ी लाल से 7 हजार 532 वोटों से जीतकर विधायक बनीं. लोकसभा चुनाव 2019 में राजसमंद में दीया कुमारी ने शानदार जीत दर्ज की. उदयपुर संभाग के संसदीय क्षेत्र राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर को 5 लाख 51 हजार 916 वोटों से हराया था. राजस्थान के राजसमंद लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें राजसमंद, भीम, नाथद्वारा, कुम्भलगढ़, मेड़ता, डेगाना, ब्यावर और जैतारन शामिल हैं.

Related Episodes